प्रकृति की सुरक्षा
प्रकृति की सुरक्षा
प्रकृति की बेमिसाल धरोहर, बहुत बड़ा वरदान है
सुरक्षा इसकी होती रहे, बस यही एक अरमान है।
पर्यावरण की तस्वीर को धुंधला नहीं होने देना है
सर्वप्रथम प्लास्टिक को टाटा बाय बाय करना है।
आलीशान भवनों हेतु हत्या नहीं करनी वृक्षों की
माता मान नदियों को, प्रदूषित होने से बचाना है।
झरनों का जीवन अविरत हो, सौंदर्य उनका बना रहे
पहाड़ों से पत्थर नहीं तोड़ने, औषधि को भी बचाना है।
पशु पक्षी निर्भीक हों, वन उपवनों को आबाद रखना है
सिर्फ सोचने कहने से नहीं, दिल से यह वादा निभाना है।
