STORYMIRROR

Padma Motwani

Classics

4  

Padma Motwani

Classics

प्रकृति की सुरक्षा

प्रकृति की सुरक्षा

1 min
271

प्रकृति की बेमिसाल धरोहर, बहुत बड़ा वरदान है

सुरक्षा इसकी होती रहे, बस यही एक अरमान है।


पर्यावरण की तस्वीर को धुंधला नहीं होने देना है

सर्वप्रथम प्लास्टिक को टाटा बाय बाय करना है।


आलीशान भवनों हेतु हत्या नहीं करनी वृक्षों की

माता मान नदियों को, प्रदूषित होने से बचाना है।


झरनों का जीवन अविरत हो, सौंदर्य उनका बना रहे

पहाड़ों से पत्थर नहीं तोड़ने, औषधि को भी बचाना है।


पशु पक्षी निर्भीक हों, वन उपवनों को आबाद रखना है

सिर्फ सोचने कहने से नहीं, दिल से यह वादा निभाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics