प्रकृति का पुनरागमन
प्रकृति का पुनरागमन
आज फिर हुआ बरसो बाद
प्रकृति का पुनरागमन
चिड़िया जो उड़ान भूल गई
आज फिर उड़ना सीख रही
तारे जो गुम हो गये नभ में
आज फिर से चमक रहे
वन वन्य जीव जो थे बंदी
आज स्वतंत्र सड़क पर घूम रहे
हमें भी करना होगा अब
अटल सम्मान प्रकृति का
प्रकृति के बल को लेकर
सामना करे हर विपदा का
आज फिर हुआ बरसों बाद
प्रकृति का पुनरागमन।
