प्रकृति का नजारा
प्रकृति का नजारा
नदी किनारे नाव में
दो पथिक छांव में
पेड़ों का पीलापन
गर्मी का संकेत
नदियों का जल
पीला नीला
मिलकर ऐसे लगे
ज्यूँ सूरज धरती पर
आकर अठखेलियां करें
प्रकृति का नजारा
पथिक को लगे प्यारा
नाव किनारे करके
चलो बैठे छांव में
कुछ विश्राम करेंगे साथी
सुख-दुख अभिराम करें
तुम कहना कुछ
अपने मन की
मैं भी हृदय को खोलूंगी
बातें कहकर और सुनकर
अपने मन को तौलूँगी
साथ निभाना है हर पल
बस यही है काम
कितना है देखो
मनमोहक शाम !
