STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Classics Fantasy

4  

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Classics Fantasy

प्रकृति का नजारा

प्रकृति का नजारा

1 min
253

नदी किनारे नाव में 

दो पथिक छांव में 

पेड़ों का पीलापन 

गर्मी का संकेत 

नदियों का जल 

पीला नीला 


मिलकर ऐसे लगे 

ज्यूँ सूरज धरती पर 

आकर अठखेलियां करें 

प्रकृति का नजारा 

पथिक को लगे प्यारा 


नाव किनारे करके 

चलो बैठे छांव में 

कुछ विश्राम करेंगे साथी 

सुख-दुख अभिराम करें 

तुम कहना कुछ 

अपने मन की 


मैं भी हृदय को खोलूंगी 

बातें कहकर और सुनकर 

अपने मन को तौलूँगी 

साथ निभाना है हर पल 

बस यही है काम 


कितना है देखो 

मनमोहक शाम !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics