STORYMIRROR

GOPAL RAM DANSENA

Abstract Romance

4  

GOPAL RAM DANSENA

Abstract Romance

प्रियवर

प्रियवर

1 min
181

आज से दूर हो रहे हो प्रियवर

इन अंखियों का नूर बनके

वक्त का दोष ना देना हमपर

दिल के टुकड़े हुए चूर बनके

अपनी दुनियां बड़ी नहीं है इतनी

कि तुमको हम भूल जायेंगे

हाँ कसक चुभेंगे हमको शूल बनकर

ये ज़ख्म दुखेंगे वक्त के नासूर बनके

आज से दूर हो रहे हो प्रियवर

इन अंखियों का नूर बनके

फूलों की राह था तुम संग

जीवन की बगिया सुहानी थी

बिखरेंगे अरमान पतझड़ सी फूल बनकर

चाह कर न बरसेंगे आंसू छूपेंगे मजबूर बनकर

आज से दूर हो रहे हो प्रियवर

इन अंखियों का नूर बनके।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract