STORYMIRROR

Suresh Sachan Patel

Romance

4  

Suresh Sachan Patel

Romance

परिवार

परिवार

1 min
322

प्यार सा परिवार हमारा।

कितना सुंदर कितना प्यार।

खुशियाॅ॑ सदा यहाॅ॑ पर बसती।

बगिया फूलों की है महकती।


आपस में सौहार्द जहाॅ॑ हो।

प्यार की बहती धार जहाॅ॑ हो।

आपस में सब हिले मिले हों।

फूल प्यार के जहाॅ॑ खिले हों।


बरसात प्यार की होती हरदम।

यहाॅ॑ प्यार कभी न होता कम।

आदर्श परिवार वही कहलाता।

सभी में जो खुशियाॅ॑ भर जाता।


आओ हम भी प्यार से रहना सीखें।

मानवता और उपकार को सीखें।

हिलमिल कर सब लोग रहेंगे।

द्वेष बैमनास्यता दूर रहेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance