STORYMIRROR

Jyoti Sharma

Drama

4  

Jyoti Sharma

Drama

परिवार मुक्ताहार

परिवार मुक्ताहार

1 min
427

रिश्ते रिश्ते जुड़ने से जीवन में खुशियां आती हैं

कैसा भी हो वक्त मगर सुख दुख के सब साथी हैं।


भीड़ भरे रास्तों पर चाहे कोई ना दे साथ

कभी धैर्य खोने ना दे बाबा का स्नेह भरा यह हाथ।


क्रोध लोग जैसे व्यसनों से बालक का जीवन जलता है

तभी तो हर माता के ही आंचल में बचपन पलता है।


भाई बहनों की नोकझोंक से सारी दुनिया हारी है

फिर भी हर बहन को अपने भाई की कलाई प्यारी है।


चंचल सी हिरणी से प्यारी बहना का क्या कहना

हर कोई जीवन भर चाहे इनके संग ही रहना।


एक एक रिश्ते से ऐसे बनता है परिवार

मोती मोती मिलकर जैसे बना हो मुक्ताहार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama