STORYMIRROR

S Ram Verma

Romance

4  

S Ram Verma

Romance

प्रीत की रीत !

प्रीत की रीत !

1 min
227

जब तुम्हारे ह्रदय में 

मेरे लिए बेइंतहा और 

बेपनाह प्यार उमड़ आये 

और तुम्हारे इन नयनों 

से बाहर वो छलक आये।

 

मुझसे अपनी इस पीड़ा 

को बयां करने तुम्हारा 

ये मन व्याकुल हो जाए 

तब तुम एक आवाज़ 

देकर मुझे बुलाना।


कुछ इस तरह तुम 

अपनी प्रीत की  

रीत निभाना 

तन्हा रातों में जब 

नींद तुम्हारी उड़ जाए।


सुबह की लाली में भी 

जब तुम को मेरा ही 

अक्स नज़र आये 

ठंडी हवा के झोंके भी 

जब मेरी खुशबू तुम

तक पहुँचाये,

  

तब तुम एक आवाज़ 

देकर मुझे बुलाना

कुछ इस तरह तुम 

अपनी प्रीत की  

रीत निभाना !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance