STORYMIRROR

Navin Madheshiya

Drama Tragedy

3  

Navin Madheshiya

Drama Tragedy

परी का राजकुमार

परी का राजकुमार

1 min
243

सुना था बचपन में हमने

एक छोटा सा राजकुमार आएगा

सुनहरे घोड़े पर बिठाकर

अपने महलों में ले जाएगा

सुना था हमने दादी के मुंह 

मैं हूं एक छोटी सी राजकुमारी

कहते कहते गले लगाकर

मुझे सुनाती एक कहानी

सपने देखे थे भी हमने 

एक राजकुमार आएगा 

सुनहरे घोड़े पर बिठाकर 

मुझे सात समंदर पार ले जाएगा

आज वह घड़ी आई है

दूर प्रिय जनों से होना है

पुराने रिश्तों को तजकर

नए को पिरोना है

पंख नहीं दिए ईश्वर ने

फिर भी कहीं कोई छोर नहीं

सारा घर है पराया उसका

अपना कहने को कुछ नहीं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama