STORYMIRROR

Navin Madheshiya

Others

4  

Navin Madheshiya

Others

शब्द

शब्द

1 min
261


शब्द ही शब्द की पूजा है

शब्द ही उसका स्वरूप

शब्द से त्रिदेव बने हैं

शब्दों से बना मानव भूत


बिन शब्द के सुना है

यह धरती यह संसार

ईश्वर भी मिलेगा तुमको

शब्दों के संसार


शब्द ही बहती है

पक्षियों के सुरम्य आवाजो में

शब्द ही कोलाहल करती है

महा प्रलय के भावों में


शब्दों के खेल निराले हैं

इन्हें समझना जरूरी है

जो ना समझे शब्दों को

उनका मिटना जरूरी है

हां उनका मिटना जरूरी।



Rate this content
Log in