परग्रहवासी
परग्रहवासी


एलियंस हो अगर कहीं तो भी भला,
नहीं हो कहीं तो भी भला।
एलियंस आज भी रहस्यमय ही है,
होता है या नहीं।
मनुष्य मानव से महामानव,
बनने की तैयारी में हैं।
अब कलपना में तो पर ग्रह पर,
अपने जैसे मानव जाती ही हों।
तो हम मानवों के लिए अच्छा है,
भूमि के नीचे भी एलियंस हो सकते हैं।
यह बहुत दिलचस्प रहेगा की,
किसी अन्य ग्रह पर मानव जीवन हों।
और वो धरती के मानवों से,
काफी विकसित हों।