STORYMIRROR

SANDIP SINGH

Abstract

4.5  

SANDIP SINGH

Abstract

परग्रहवासी

परग्रहवासी

1 min
409


एलियंस हो अगर कहीं तो भी भला,

नहीं हो कहीं तो भी भला।


एलियंस आज भी रहस्यमय ही है,

होता है या नहीं।


मनुष्य मानव से महामानव,

बनने की तैयारी में हैं।


अब कलपना में तो पर ग्रह पर,

अपने जैसे मानव जाती ही हों।


तो हम मानवों के लिए अच्छा है,

भूमि के नीचे भी एलियंस हो सकते हैं।


यह बहुत दिलचस्प रहेगा की,

किसी अन्य ग्रह पर मानव जीवन हों।


और वो धरती के मानवों से,

काफी विकसित हों।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract