STORYMIRROR

Indraj Aamath

Romance

4  

Indraj Aamath

Romance

प्रेमी अक्सर भोले होते हैं

प्रेमी अक्सर भोले होते हैं

1 min
359


कभी सोचा है कि क्यों

प्रेमी अक्सर भोले होते हैं


साहिल पर हाथ पकड़े

ये अलग ही दुनिया में

क्यों खोए रहते हैं

बिन बादल की बारिश में

ये सावन के गीतों में 

क्यों डूबे रहते हैं


कॉफी डे की पहली यादें

चाय की थडियों तक

क्यों आ जाती हैं

मिथुन दा के ये दीवाने

अक्सर ब्लैक विडो पर

क्यों आ जाते हैं


अनकही बातों से भी ये

नयनों में अश्रु धारा

क्यों बहा ले आते हैं

खतरों के ये खिलाड़ी

अनचाहे ख्यालों से

क्यों डर जाते हैं

 

रोमियो से होने पर 

ये दीवाने जस्टिन बीबर

क्यों बन जाते हैं

जूलियट के खोने पर

ये प्रेमी जुबिन को ही

क्यों सुनते नजर आते हैं


रातों को दिन समझकर

ये उनकी यादों में ही 

क्यों खोये रहते हैं,

फिर भी ना जाने ये 

दिन रात गमों में ही

क्यों डूबे रहते हैं।


समझ में आ गया होगा क्यों

प्रेमी अक्सर भोले होते हैंं।


   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance