STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance

प्रेम की प्रतिमूर्ति

प्रेम की प्रतिमूर्ति

1 min
440

जिसे देख कुदरत भी शर्माए ,

वैसी मनोहर प्रकृति हो तुम।

मेरी सुकून की साक्षात् प्रतिमूर्ति हो तुम ,

जिसे शब्दों में बयां न किया जा सके वैसी खूबसूरती हो तुम ,

सिर्फ रंग- रूप से ही नहीं रूह से भी कुदरती हो तुम।

मेरे कलम से रोज गढ़ी जानेवाली कलाकारी हो तुम ,

मेरे अल्फ़ाजों के रंगो से बनी अविस्मरणीय चित्रकारी हो तुम।

मेरे दिल की अफ़साना भी तुम ,

जीने का एकमात्र जरिया ,

साथ मिलकर खुद को खूबसूरती के रंग में रंग-के दूसरे के

अधरों पर भी मुस्कान लाने वाली बेहतरीन नज़राना भी तुम।

मेरे दिल में छिपी शराफ़त भरी शरारती भी तुम।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance