STORYMIRROR

Vivek Agarwal

Action Inspirational

4  

Vivek Agarwal

Action Inspirational

प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी

1 min
304

नए भारत की डाली नींव वतन की आन है मोदी।

मिला विश्वास लोगों का हमारी शान है मोदी।


समझता है वो जनता की परेशानी व उम्मीदें,

इसी मिट्टी से निकला है नहीं मेहमान है मोदी।


पुरानी हैं समस्याएँ मगर हल तो ज़रूरी है,

समाधानों को जो सोचे वही इंसान है मोदी।


मिला जन-धन अटल पेंशन नलों में जल व शौचालय,

करोड़ों नारियों को अब दिया सम्मान है मोदी।


हटाई तीन सौ सत्तर जुड़ा कश्मीर भारत से,

मिलेगा न्याय अब सबको यही अरमान है मोदी।


सुरक्षित देश है लगता बुझी आतंक की ज्वाला,

दिखे जनता के चेहरे पर वो इत्मीनान है मोदी।


बहुत दुश्मन हैं भारत के हमारा फ़र्ज़ बनता है,

वतन को जो जिताना है सही कप्तान है मोदी।


समर्थक हैं बहुत सारे सुशासन का नतीजा है,

तपस्वी बन के की सेवा नहीं सुलतान है मोदी।


जनमदिन खूब मंगल हो यही है कामना 'अवि' की,

रहे सेहत बड़ी अच्छी हमारी जान है मोदी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action