प्राचीर
प्राचीर
प्राचीर का है इतिहास पुराना
किसी ने मंदिर किसी ने ताज बनाया
सुंदर कलाकृतियों का इतिहास रचाया
विभिन्न संस्कृतियों की पहचान है
किसी की शान किसी का मान है।
सोने की प्राचीर बनाकर लोगों ने
पर्यटन है बढ़ाया
भारतीयों ने विभिन्न कलाओं को ,
प्राचीर में सजाया
पहरेदारसी खडी़ प्राचीर ने
देश को बचाया!
