पर जान लेती हूँ मैं
पर जान लेती हूँ मैं
हर आहट पर तेरा इंतजार
हर साँस पर तेरी याद
हर दस्तक पर तेरा अंदेशा
होने लगा है मुझे
तेरी साँसों की महक
तेरी बातों की खुशबू
तेरे चलने की आहट
से ही पहचान लेती हूँ तुझे
मुझे नहीं होता गुमान
की तू है महफ़िल में
पर जान लेती हूँ मैं

