पन्ने
पन्ने
लिखी जा रही पन्नों में ख्वाहिशें
दिल की सुनने वाला कोई पास नहीं
हमदर्द भी अब किसको बनाए
कोई मोबाइल छोड़ने को तैयार नहीं।।
व्यस्त हो सारी दुनिया
फल भर का भी वक़्त नहीं
अद्भुत दुनिया में जी रहे जैसे
मरने की भी फुर्सत नहीं।।
फोटो भी खुद ही खींचते अब तो
खिचवाने का वक़्त नहीं
सीमित हो गई दुनिया सभी की
कोई किसी का हमदर्द नहीं।।
हजारों फोलोवर्स सोश्ल साइट पर
दुख-दर्द में कोई साथ नहीं
न नुकुर करते मिलने में भी
अपना कहे जिसे, ऐसा जिंदगी कोई शख्स नहीं।।