STORYMIRROR

अनुज शाहजहाँपुरी

Drama

2  

अनुज शाहजहाँपुरी

Drama

पिता

पिता

1 min
2.8K


जो खुद तकलीफ में रहकर,

बच्चों की हर ज़रूरत पूरी करता है

वो पिता है...

जो खुद धूप में काम करके,

बच्चों को धूप से बचाता है

वो पिता है...


जो खुद फटे कपड़े पहनकर,

बच्चों को ब्रांडेड टी-शर्ट दिलवाता है

वो पिता है...

जो कई बार भूखे रहकर भी,

बच्चों के खाने का इंतज़ाम करता है

वो पिता है...


जो बिटिया के लिए अच्छा घर खोजता है,

और उसकी विदाई में फूट-फूट कर रोता है

वो पिता है...

बच्चों के अच्छे नंबर लाने पर,

जो खुशी से उछल पड़े

वो पिता है...


बच्चों के फेल हो जाने पर,

उनके साहस को जो बढ़ाये

वो पिता है...

अपने बच्चों की तरक्की में,

जो खुद की तरक्की देखता है

वो पिता है...


अपने बच्चों को मेरियाना गर्त से,

माउंट एवरेस्ट पर बिठाने के सपने संजोता है

वो पिता है...

मृतशय्या तक अपने बच्चों की,

जो हर ख्वाहिश पूरी करता है

वो पिता है...

बच्चों के बीमार होने पर जो,

अपने जर्जर शरीर से ब्लड डोनेट कर दे

वो पिता है...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama