STORYMIRROR

Dr. Poonam Gujrani

Inspirational

3  

Dr. Poonam Gujrani

Inspirational

फतह

फतह

1 min
169


हर कोई चाहता है करना फतह

फहराना अपनी कामयाबी का परचम

पर

उससे पहले 

उबलना पड़ता है

कठिनाइयों की कड़ाही में

साफ करने पड़ते हैं 

मुसीबतों के जाले

थाह लेनी पड़ती है

उन‌ सुरंगों, घाटियों को

जहां सदियों से

किसी ने पांव नहीं रक्खा

चढ़नी पड़ती है चढ़ाई

लहूलुहान कदमों से।


 सिकन्दर होने के लिए

चाहिए अडिग संकल्प

महावीर बनने के लिए 

अविचल तपस्या

जीतना पड़ता है

खुद से खुद को

हां.... खोना भी पड़ता है

खुद में खुद को।


क्यों कि फतह 

नहीं है 

नानी के घर का लड्डू 

कि आपको 

सीधे ही मिल जाए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational