STORYMIRROR

Dr. Poonam Gujrani

Others

4  

Dr. Poonam Gujrani

Others

कोई ग़ज़ल सुना

कोई ग़ज़ल सुना

1 min
251


चल बैठें पल दो पल कोई ग़ज़ल सुना,

जीवन हुआ पजल, कोई ग़ज़ल सुना।


उलझा ही रहता है जीवन का गणित,

निकले इसका हल, कोई ग़ज़ल सुना।


भूखे-प्यासे कितने लोग बताओ तो,

क्या होगा रे कल, कोई ग़ज़ल सुना।


ख़ामोश महफ़िल, बोझिल है मौसम

कर थोङी हलचल, कोई ग़ज़ल सुना।


जानी पहचानी है सबकी ही शक्लें,

 'पूनम' जरा संभल, कोई ग़ज़ल सुना।

 



Rate this content
Log in