STORYMIRROR

Dilip Kumar

Comedy Others

2  

Dilip Kumar

Comedy Others

फर्जी एनकाउंटर

फर्जी एनकाउंटर

1 min
73

जतन सिरोही,

मुन्ना बजरंगी जैसे कितनों का 

फर्जी एनकाउंटर बारंबार हो गया।

रात के घने अंधकार में,

मुठभेड़ के लिए गई पुलिस का

इस बार तो, बंटाधार हो गया।

ये कैसी जनतंत्र है भाई

भरकर झोली

मालया-मोदी पार हो गया।


यहाँ मुलायम कठोर हो गए

बहन जी का बेड़ा पार हो गया।

छोड़ो बात यहाँ की भाई

अब तो कम्युनिष्ट चीन,

हिन्दू राष्ट्र नेपाल का, 

इस्लामी पाकिस्तान का यार हो गया॥ 

 

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy