पहले माल्या था
पहले माल्या था
एक दूसरे पर इल्जाम मत लगाईये,
पहले पाकिस्तान को ठोक आईये।
जितना भूतकाल में गजनवी न ले गया,
उससे कई गुना माल्या नीरव ले गया।
यह कोई नई चाल है,
या लोकतंत्र से खिलवाड़ है,
पहले माल्या था,
अब नीरव मोदी देश से फरार है।
अबतक आखिर क्यों कोई
कालाधन वाला पकड़ में नहीं आया,
ऊपर से काले लोग विदेश जा रहे
जब सर मोटाभाई आया।
