STORYMIRROR

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Action

3  

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Action

पहले माल्या था

पहले माल्या था

1 min
191

एक दूसरे‌ पर इल्जाम मत लगाईये,

पहले पाकिस्तान को‌ ठोक‌ आईये।

जितना भूतकाल में गजनवी न ले गया,

उससे कई गुना माल्या नीरव ले गया।


यह कोई नई चाल है,

या लोकतंत्र से खिलवाड़ है,

पहले माल्या था, 

अब नीरव मोदी देश से फरार है। 


अबतक आखिर क्यों कोई

कालाधन वाला पकड़ में नहीं आया,

ऊपर से काले लोग विदेश जा रहे

जब सर मोटाभाई आया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action