पहला प्यार
पहला प्यार
वो पल जब इन आँखों में
उसे देखने का प्यास था
एक अजीब एहसास था
जो हुआ मुझे पहली बार था
वो कैसा इंतज़ार था दिल सिर्फ
उसके लिए बेक़रार था
दिन सुहाना और रात
सपनों का जाम था
दुनिया को भूल चुके थे हम
हाँ वो मेरा पहला प्यार था
दिल कुछ और ही बोलना चाहता था
पर जुबान पर कुछ अलग ही बात था
बड़ा हसीन वो मेरा पहला प्यार था।