एक तरफा प्यार
एक तरफा प्यार


जिसे एहसास नहीं उस से प्यार है तुझे
जिंदगी के रास्तो पर उसका इंतज़ार है तुझे
इस राह पर तू कहा चैन पायेगा
तू प्यार में फिर से हार जायेगा।
एक समय आयेगा जब तू बोहत पछतायेगा
कोई न होगा जो तुझे सभाल पायेगा
कुछ दिन के प्यार के लिए
अपनो को भूल जायेगा
इस एक तरफा प्यार की कीमत
तू अपने आंसूओ से चुकायेगा।
जो तेरा था ही नहीं उसे तू कैसे पायेगा
क्यू इस दिल को तू हर बार तडपायेगा।