STORYMIRROR

Sumit Malhotra

Romance

4  

Sumit Malhotra

Romance

वो खास लम्हा

वो खास लम्हा

1 min
179


वो खास लम्हा है ना बहुत खास,

जिस क्षण आप रहते हमारे साथ।


करते-करते हुए खट्टी-मीठी बातें,

बैठेंगे संग ले एक-दूसरे का हाथ।


आप बनायेंगे हमारे लिए पकौड़े,

हम बनायेंगे अदरक वाली चाय।


बारिश की टप-टप करती बूंदें पड़े,

चलो मिलकर बूंदों में खुद को भिगोएं।


फिर पोंछेंगे तोलिए से एक-दूजे का हैड,

प्यार भरी बातें करनी जैसे करते दो मैड।


फिर ना चाहते हुए भी बिछड़ना भी पड़ेगा,

शादी तक ऐसे मिलते-जुलते रहना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance