ये शाम भी मेरे प्यार की तरह...
ये शाम भी मेरे प्यार की तरह...
ये शाम भी मेरे प्यार की तरह बार बार सवाल मुझसे करती है
कब आओगे हम तुमारा हर पल हर घड़ी इन्तेज़ार करता हूँ,
कभी तो मेरे दिल की सदा सुन ले तू और आ जा इन गलियो में,
जहां हम तुम कभी मिला करते थे बिछड़ने से पहले आ जा कभी तो,
उदास उदास हूँ मैं तेरे बिना मेरी हम नवाज़ आ भी जा आ भी जा,
मुझ संग हर शाम गुजारने के वादा था तेरा वो वादा निभा जा,
कभी तो मेरे दिल की सदा सुन ले तू और आ जा इन गलियो में,
जहां हम तुम कभी मिला करते थे बिछड़ने से पहले आ जा कभी तो,
जिन्दगी कैसे गुजर रही तेरे बिना एक बार तो आकर देख जा,
अधमरा से हो गया हूँ दीवाना पागल से हो गया हूँ
जिंदगी डूब गई है शराब के नशे में तुझसे किया हर वादा तोड़ चुका हूँ,
कभी जिंदगी में सिगरेट को नही पीयूंगा वादा था मेरा,
अब जिंदगी सिगरेट के सहारे कट रही है,
मौत आ जाये उससे पहले तू एक बार आ जा सुन ले मेरे दिल की सदा।

