STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

2  

Bhavna Thaker

Romance

पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
338


आज मन उड़ने को बेचैन है

ये बेबाक रिश्ता तेरा मेरा सावन की पहली बारिश सा

आ खुल के जी लें पनाह दे प्यारी बाँहों की

दो ह्रदयों के आँगन में तुलसी सी पाक

प्रदीप्त शांत चाहत की कोंपलें उगी

साध चुका मन एैक्य चलो उत्सव मना लें

उर कण कण में अद्भुत से स्पंदन खिले

अंगरखे की जरी सा रूह के भीतर चले कुछ झिलमिलाता

लगे झड़ी इश्क में सावन सी

तन में मीठी वेदना जगे

आ जवाँ मौसम से कुछ पल चुरा लें

खामोशी के कोहरे से इश्क की रश्मियाँ चुने है

कहे कुछ ना ही कुछ सुने धड़कनों की

ताल पे बजती मंद साँसों की सरगम सुने

इस हसीन आलम में पुरी उम्र गुज़ार लें

मुक्ति न मांगूँ इस तन की आख़री साँस तक

ये जन्म ताउम्र जो तेरी बाँहों में कटे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance