STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Inspirational

3  

Bhavna Thaker

Inspirational

शहादत

शहादत

1 min
193

शहीद की शहादत पे मुझे आज नाज़ करने दो

इल्तज़ा यही ज़रा युद्ध का आगाज़ करने दो 


खून के आँसू रो रहे है आज अनेक परिवार तब

ख़ुशियाँ सारी आज मुझे नज़र अंदाज़ करने दो


दरिंदगी की हो गई इंतहा कब तक सहन करेंगे 

मुझे शहादत के सजदे में अदा नमाज़ करने दो।


नतमस्तक माँ माँगे इंसाफ़ युवा धन के खून का 

छूट देकर सेना को अब ऊँची आवाज़ करने दो


घुस कर घर में कुचल डालो अब आतंकी की नींव 

जवाब दो करारा उनके मनसूबे नासाज़ करने दो


बहुत रुलाया माँ, बाप, पत्नी से सिंदूर छीन लिया 

काट के पर इनके अब जमीं पे परदाज़ करने दो।


कब तक यूँही जलाते रहेंगे मोमबत्ती हम भावना 

फौज़ी को भी इनके ख़िलाफ़ जालसाज़ करने दो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational