पहला प्यार
पहला प्यार
जहाँ मन हो अपने प्रियतम के
लिये बेकरार,
समझिए वही है पहला प्यार,
जब मन मे एक टीस हो,
पसन्द दर्द भरा संगीत हो,
जुदा होने पर आँखें छलके,
मिल न पाए दो दिल साथ चल के,
जब सारी कोशिशें हो जाये बेकार ,
किसी और से न रहे फिर सरोकार,
बस वही है पहला प्यार।

