STORYMIRROR

Dr Javaid Tahir

Romance

2  

Dr Javaid Tahir

Romance

फिर वही

फिर वही

1 min
179


वो तेरी बात और मेरा रुकना

सांस आना सांस का रूकना


शोर करता रहे ज़माना कोई

मेरी किस्मत और तेरा सजना


ये कहां है कि रंगों बू न मिले

गुल को आता नहीं जफ़ा करना


वक़ते मग़रिब में याद आयी तेरी

आसां नही कज़ा भी पढ़ना


वक़्त को टांग दूँ छींके सा कहीं

याद को तेरी शहद सा चुन्ना


हुई मुद्दत अब तो सजदा करूँ

सांस को आता नहीं वफ़ा करना


ज़हर उसमें, जो ज़हरीला हुआ

मेरे काटे से तू कहां मरना


शहर छोड़ दूँ ये ना मुमकिन हुआ

मुद्दत हुई , उम्मीद न मिटना


अब आओगे, या ना के आओगे

वही जावेद, और वही रटना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance