STORYMIRROR

Dr Javaid Tahir

Abstract

2  

Dr Javaid Tahir

Abstract

उठेगा

उठेगा

1 min
165


जब नाख़ुदा हर एक सफ़ीने से उठेगा

मौजों की परिश्तिश से इंसान उठेगा 


देखें ये दुआ देतीं हैं कब तक सहारा

उम्मत तेरे सजदों से पर्दा तो उठेगा


किस साँस से पूछेगा तरतीब वफ़ा की 

अभी अज़ल से उठा है फिर क़ब्रों से उठेगा


आवाज़ कहाँ होती है अल्लाह की छड़ी मैं

मिट्टी मैं मिलाने को कुछ मिट्टी से उठेगा 


सीनों से निकली हुई चीख़ों की अवज़ मैं

कोह के सीनों से तूफ़ान तो उठेगा 


पत्थर पे खुदी थी सिफ़त ज़ुल्म की तेरे

शीशा मिज़ाज देख किस कुववत से उठेगा


है वक़्त अभी तौबा कर जावेद गुनाह से

वरना ये सय्याद हर घर से उठेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract