फैल गया है कोरोना
फैल गया है कोरोना
भयभीत हुआ है हर कोना
शुरू हुआ रोना -धोना
जाने क्या रंग दिखलायेगा
फैल गया है कोरोना
शाकाहार में शामिल होना
मांसाहार से दूर होना
सादगी से संभव है
फैल गया है कोरोना
दूर करो हर विकारों ना,
कोई उपचार विचारो ना
साफ -सफाई का ध्यान रखो,
फैल गया है कोरोना
किसी से ना हाथ मिलाना,
कहीं भीड़ में ना जाना
मास्क लगाना जरुरी है,
फैल गया है कोरोना
प्याज़ और लहसुन का सेवन,
तुलसी -अदरक रखो डे-वन
"उड़ता "बचाव की बात कहो ना,
फैल गया है कोरोना।
