तुम मेरे बन जाना..
तुम मेरे बन जाना..
तुम मेरे बन जाना मैं तेरी हो जाऊँ,
तुम मेरे बन जाना
मैं कर दूँ ख़ता कोई, तुम हमराज़ बन जाना
मैं ख़ामोश हो जाऊँ, तुम अल्फाज़ बन जाना
तुझे मैं गुनगुना लूं तो, तुम साज़ बन जाना
मेरे पंख फड़कते हैं, तुम परवाज़ बन जाना
मैं तेरे दिल की मलिका हूँ, तुम सरताज़ बन जाना
मेरे सवालों पर "उड़ता " तुम नाराज़ मत होना
मैं तेरी हो जाऊँ, तुम मेरे हो जाना

