STORYMIRROR

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "

Abstract

4  

सुरेंद्र सैनी बवानीवाल "उड़ता "

Abstract

उनके बीच

उनके बीच

1 min
21

उनके दो नैना साज़िशों के बीच

जैसे धूप के बादल बारिशों के बीच।


शहर में बड़ा सा यतीमखाना हुआ 

रहा एक राम है लावारिसों के बीच।


कहना सुनना लाज़िम था दरमियाँ 

बस लटकते रहे गुजारिशों के बीच।


उस गरीब से बस झोपड़ी हो सकी

क्या बंटेगा सभी वारिसों के बीच।


हुनर तो बहुत था उसमें बचपन से 

मगर मौका मिला तारिशों के बीच। (सिफारिश)


"उड़ता" ना फँस ख्वाहिशों के बीच

रह ना जाओ आजमाइशों के बीच।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract