फागुन आओ रे।
फागुन आओ रे।
फागुन महीना,
हिंदू पंचांग का आखिर,
इसके तदपश्चात,
होती हिंदू नववर्ष की शुरुआत।
इस महीने मनाया जाता,
चंद्रमा की उत्पत्ति का दिन,
महाशिवरात्रि और होली का उत्सव,
बसंत का भी होता शुभारम्भ,
प्रेम प्रसंगों के लिए सबसे उत्तम।
प्रकृति भी खुब खिलती,
नये नये श्रृंगार करती,
मनमोहक दृश्य पैदा करती,
मन हर्ष उल्लास से भर देती,
चारों और हरियाली दिखती,
पशु-पक्षी भी आनंद विभोर होते,
और ठण्ड के प्रकोप से बचते।
