पैसे का प्रभाव है
पैसे का प्रभाव है


पैसे का प्रभाव है यहां हर संबंध में अलगाव है
मिलता है जिसको जहां मौका देता वह घाव है
जंजीर बन चुका है पैसा शमशीर बन चुका है
पैसा अगर यह पास रहे सब मुमकिन है
किस्मत की लकीर बन चुका है पैसा
पैसे का सब खेल है दुनिया एक जेल है
बन जाते वो भी रिश्ते जो लगते बेमेल है।