आजादी के दीवाने हैं हम
आजादी के दीवाने हैं हम


आज़ादी के दीवाने हैं हम
पुन: आज़ादी दिलायेंगे
शहीदों की कुर्बानी का
हम मिलकर अलख जगायेंगे
अंग्रेजों से तो खूब लड़े
गद्दारों को सबक सिखायेंगे
बुरा चाहते है जो भारत माँ का
उनका नामो-निशां मिटाएंगे
मिट जायेंगे मिटाने वाले
जो वीरों से टकरायेंगे
साहस की भरमार यहां है
ये साबित कर दिखलायेंगे
आज़ादी के दीवाने हैं हम