STORYMIRROR

Aditya Neerav

Action Inspirational

2  

Aditya Neerav

Action Inspirational

आजादी के दीवाने हैं हम

आजादी के दीवाने हैं हम

1 min
16


आज़ादी के दीवाने हैं हम

पुन: आज़ादी दिलायेंगे

शहीदों की कुर्बानी का

हम मिलकर अलख जगायेंगे 

अंग्रेजों से तो खूब लड़े

गद्दारों को सबक सिखायेंगे 

बुरा चाहते है जो भारत माँ का

उनका नामो-निशां मिटाएंगे 

मिट जायेंगे मिटाने वाले

जो वीरों से टकरायेंगे

साहस की भरमार यहां है

ये साबित कर दिखलायेंगे

आज़ादी के दीवाने हैं हम

              


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action