STORYMIRROR

Aditya Neerav

Others

4  

Aditya Neerav

Others

कौन दिशा से देखो आया रे कोरोनवा (नदिया के पार )

कौन दिशा से देखो आया रे कोरोनवा (नदिया के पार )

1 min
290

कौन दिशा से देखो आया रे कोरोनवा

ठहर ठहर ,बड़ा भयंकर है खबर

जरा सोचन दे ,सोचन दे 

कौन दिशा से......


मन ललचाये नैना माने ना टंगरीयां

कहीं गए जो निकल ,कोरोना ढायेगा कहर 

ज़रा सोचन दे ,सोचने दे

कौन दिशा से......


पहली बार ऐसा संकट आया देश में, किसी अनजाने के देश से हो

एक दूसरे से संपर्क बढ़ेगा, तो बढ़ जाएगा कोरोना हो 

क्वॉरेंटाइन से कहीं भड़क न जाना 

न करना किसी को तंग हो , तंग करने से नहीं जाता है बिमरिया

हे ठहर ,ठहर बड़ा भयंकर है खबर 

ज़रा सोचन दे , सोचन दे

कौन दिशा से...... 

  


Rate this content
Log in