STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

3  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

पार लगा दे मेरी नैया

पार लगा दे मेरी नैया

1 min
137

पार लगा दे मेरी नैया, ओ मेरे कृष्ण कन्हैया।

तू ही मेरा खेवैया, ओ मेरे कृष्ण कन्हैया।....

तड़प रहा हूँ तुझ को मिलने, तेरे दर्शन पाने को।

मुझ को दर्शन दे देना, ओ मेरे कृष्ण कन्हैया।...

नयनों से मेरे अश्रु बरसे, जियरा मिलने को तरसे।

माधुरी सुरत दिखा देना, ओ मेरे कृष्ण कन्हैया।...

मैं हूँ तेरे दासों की दासी, तू गगनगोख का वासी।

"मुरली" को अपना बना देना, ओ मेरे कृष्ण कन्हैया ...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational