STORYMIRROR

Shalini Tripathi

Drama

4  

Shalini Tripathi

Drama

पापा

पापा

1 min
49

जीना है जिसके के लिए

वो पापा आप हो

पापा हमारी शान हैं

पापा हमारी जान है


आपने हमारे लिए सब किया

जो सोचा वो सब दिया

पापा हैं तब सब हैं पापा हैं

तब सारे सपने पूरे होते हैं


पापा से हमारी पहचान है

पापा हैं तब हम खुश हैं

पापा ने हमको  

बड़ा किया सब दिया 


आज समय अब मेरा है

हमको सब कुछ देना है

एक समय था जब पापा

जिए हमारे खुशी के लिए 


आज समय हमारा हैं जब हम सब

करेंगे पापा की खुशी के लिए

आज भगवान से यही दुआ करना है

खुश रहे हमेशा मेरे पापा

स्वस्थ रहे मेरे पापा


देना अगर कोई दुःख हो

अगर तो सबसे पहले हमें दे

पापा हमारी शान है

पापा हमारी जान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama