पापा
पापा
जीना है जिसके के लिए
वो पापा आप हो
पापा हमारी शान हैं
पापा हमारी जान है
आपने हमारे लिए सब किया
जो सोचा वो सब दिया
पापा हैं तब सब हैं पापा हैं
तब सारे सपने पूरे होते हैं
पापा से हमारी पहचान है
पापा हैं तब हम खुश हैं
पापा ने हमको
बड़ा किया सब दिया
आज समय अब मेरा है
हमको सब कुछ देना है
एक समय था जब पापा
जिए हमारे खुशी के लिए
आज समय हमारा हैं जब हम सब
करेंगे पापा की खुशी के लिए
आज भगवान से यही दुआ करना है
खुश रहे हमेशा मेरे पापा
स्वस्थ रहे मेरे पापा
देना अगर कोई दुःख हो
अगर तो सबसे पहले हमें दे
पापा हमारी शान है
पापा हमारी जान है।
