STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

पालतू...

पालतू...

1 min
10

'कुतु' या 'डॉगी'

हम सब तुम्हें

प्यार से पुकारते हैं...।


भकुवामारी गाँव, आलिसिंगा,

शोनितपुर (असम) के

हमारे घर में

तुम्हारा आना-जाना रहता है...।


विशेष तौर पर जब

'नानवेज' (आमिष) खाद्य पकता है,

तब तुम न जाने

कैसे (बिन बुलाए ही)

आ जाते हो...!!


मगर तुमसे

हम सबका

बहुत लगाव है...

'कुतु'/'डॉगी', तुम निस्संदेह

'तपादार' परिवार का

अभिन्न अंग हो...


तुम बेशक़

हमारे घर की

सुरक्षा-कवच हो...

तुम सदैव सचेत हो...

चौकन्ने हो...

सजग हो...


'कुतु'/'डॉगी', तुम सलामत रहो...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action