#online_प्रेम
#online_प्रेम
शुरू होता है ये
मोबाइल के द्वारा
खंगालते है अकाउंट
लोग हमारा
फिर what's up insta
पर होती हैchecking
फिर करते हैं
Online setting
फिर होता है chatting पर शोर
फिर होती है तारीफें घनघोर
दो नीली रेखाओं पर टिक जाता है विश्वास
हर time हरी बत्ती पर लगी रहती है आस
होती हैcommenting की बौछार
कभी-कभी निकल जाते है
Online हथियार
Real pic देखने को हो जाते है बेकरार
कुछ को तो हो जाता है बातों से ही प्यार
बिछड़ने के बाद अगर रहे on
Online signal
फिर लगाते है मनचाही अटकल
हो जाती है फिर online होने पर तकरार
फिर हो जाता है गायब पलभर में
Online प्यार...!