लग जा गले
लग जा गले
पास आजा मेरे की
फिर ये मुलाक़ात हो न हो
शायद फिर किसी दिन
हम साथ हो न हो
पास आजा मेरे...
हुई है हमारी आज
ये मुलाक़ात नसीब से
आओ बैठे हम जरा
पल दो पल करीब से
न जाने फिर ये
मुलाक़ात हो न हो
शायद फिर......
पास आजा मेरे....
आओ चले हम कहीं
चांद के उस पार
हाथों में हाथ डाल के
हम चलेंगे साथ-साथ
हसीन इन लम्हों की
रात हो न हो
शायद फिर....
पास आजा....
गीत-लग जा गले
फिल्म- वो कौन थी
गायिका- लता मंगेशकर

