नया सवेरा
नया सवेरा
करोना की कालिमा अब छट रही ,
दीवाली लगे ज्यूँ नया सवेरा आया,
बहुत दिनों के बाद सबसे मिल रहे,
दिल में नव उमंग का जोश भरमाया।
त्योहार की रौनक दिख रही चहूँ ओर,
हर तरफ जन मानस का सुनाई दे रहा शोर,
बच्चे बूढ़े निकले ज्यूँ अब और न होंगे बोर,
नया सवेरा, स्कूल खुले, गूँजे ठहाके सब ओर।
माना करोना कम हुआ पर पूर्ण राहत है नहीं,
घर से चाहे बाहर जाओ पर ध्यान रखो अभी,
डेंगू बीमारी अब और बढ़ने लगी रखो ध्यान,
नया सवेरा नव जीवन दे, है प्रभु से नमन।
