नया साल
नया साल
नया साल नयी उमंग, नयी तरंग लाया है
फिर कुछ नया करने का मौका आया है
कोई नयी शुरुआत करो
अब तो दिल की बात करो
बीता बुरा सब पीछे छोड़ो
मायूसी से अब मुख मोड़ो
नया साल इंद्रधनुष के सब रंग लाया है
फिर कुछ नया करने का मौका आया है
ये मौका मत जाने दो अब
मन के द्वन्द हट जाने दो सब
बदलेगी दुनिया सोचो तुम जब
झुक जाएगी ये धरती और नभ
फिर से नयी उम्मीदों की सौगात लाया है
फिर कुछ नया करने का मौका आया है
नया साल कुछ नया करने का मौका लाया है