नववर्ष
नववर्ष
नये साल की पहली किरण,
एक नयी उम्मीद लाई है,
दुनिया कहती है बस कैलेडर पर साल बदला है,
दिन तो वही पुराना है,
नये साल को नये नजरीये से देखो तुम,
ये साल नयी रोशनी लाया,
जीवन के नये पन्नों को पलटो तुम,
मुस्कुराहट के साथ इस नये साल मे नया संकल्प लो तुम,
साधो अपने जीवन का नया लक्ष्य तुम,
नयी उम्मीद और नये जोश के साथ अपने पथ की और बढ़ो,
नये युग का निर्माण करो,
देखोगे जब जीवन को नये नजरीये से तो,
इस आसमान मे सतरंगी रंग बिखरा दिखेगा,
ये नया साल कोरे कागज की गट्ठरी है,
जिसमे नीली स्याही पिरोनी है,
रंग बिरंगे रंगो के साथ नयी कहानी लिखनी है,
चलो अब इस साल का स्वागत मुस्कुराहट के साथ करते हैं,
इस नये साल के नये पन्नों पर नयी कहानी रचते हैं।
