नवजीवन
नवजीवन
मौसम की पहली हवा,
जब दिल को छू जाए,
सुंदर-सुंदर एहसास लिए,
ये मन को महकाएl
आए जवानी जब भी,
यह प्रकृति एहसास दिलाए,
क्या उल्लेखन इसका करना,
ये परिपूर्ण है खुद में,
आती है एहसास लिए,
नवजीवन में रंग बरसाए।।
मौसम की पहली हवा,
जब दिल को छू जाए,
सुंदर-सुंदर एहसास लिए,
ये मन को महकाएl
आए जवानी जब भी,
यह प्रकृति एहसास दिलाए,
क्या उल्लेखन इसका करना,
ये परिपूर्ण है खुद में,
आती है एहसास लिए,
नवजीवन में रंग बरसाए।।