नव वर्ष का स्वागत करें
नव वर्ष का स्वागत करें
भुलाकर शिकवा गिले
नव वर्ष का स्वागत करें
आया नववर्ष हमारे द्वार
दस्तक दे रहा बारम्बार
बीते बरस की बातों को
हम दें अब तो बिसार
नये विचारों का नवागत करें ।।1
नववर्ष का स्वागत करें
बाँटे खुशियाँ आपस में
हो बस प्यार ही प्यार
नव संकल्प लेकर हम
भेदभाव मिटा दें यार
विचारों में अपने आगत करें ।।2
नववर्ष का स्वागत करें
सबसे भाव प्रेम नेह का
दोस्ती का दें उपहार
अभिनंदन के साथ है
सपना का नमस्कार
गलत बातों को अनागत करें ।। 3
नववर्ष का स्वागत करें
