STORYMIRROR

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Drama Fantasy

4  

Shayra dr. Zeenat ahsaan

Drama Fantasy

खज़ाना

खज़ाना

1 min
238

Prompt-14

मां की दुआएं ज़ीनत सबसे बड़ा खजाना  

मिल जाए जिसको ये तो उसका सफर सुहाना  

मेरी हर एक सांसों में तेरी सांस महके  

पाला है तूने मुझको कितने गमों को सह के  


मां मेरी गलतियों को दिल से नहीं लगाना मिल जाए... 

कितनी भी तू थकी हो, हर वक्त मुस्कुराए 

 लेकर के गोद में तू काजल मुझे लगाए 

 चिड़िया का डर दिखाकर खाना हमें खिलाना 

 मिल जाए जिसको..


 ज़ालिम बहुत है दुनिया तू प्यार की है मुरत  

तुझ में तो दिखती मुझको भगवान की हैं सूरत  

कदमों में तेरे रख दूं लाकर के मै ज़माना

मिल जाए जिसको....  

हीरों का क्या करूंगी, मोती का क्या करूंगी 

 तू पास जो है मेरे, दौलत का क्या करूंगी  

तू ज़िन्दगी का मेरी अनमोल हैं खजाना

 मिल जाए जिसको ये तो उसका सफर सुहाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama