मेरे यारो
मेरे यारो
आओ देखो मेरे यारो,
दुनिया कितनी सुंदर है
ऊपर ओढ़े हरियाली चादर,
खनिज पदार्थ अंदर है
बाग बगीचे हरे भरे हैं,
रंग बिरंगी तितली उड़ती
पंछी उड़ते आसमान में,
ऐसी है रंगीली धरती
आसमान को भवन छू रहे,
दौड़ रही है मोटर कारें
छुक छुक करती रेल दौड़ती,
ठंडी ठंडी चलती वयारें
आओ मिलकर काम करें हम,
बनाए कामयाब की भोर
आसमान की ऊंचाई पर ,
होगी उम्मीदों की डोर
कंधे से कंधे को मिलाकर,
पहुंचेंगे हम हर मंजिल पर
प्यार मोहब्बत से दुनिया को,
पहुंचा देंगे नभ से ऊपर।
