मेरी मुस्कुराहट
मेरी मुस्कुराहट
मेरी हर मुस्कुराहट पे तेरा नाम लिखा है
तुझसे मेरा होना साफ़ झलकता है
ये हसीं भी हर पल आपने दी है
यादों के सहारे जीना अच्छा लगता हैं
ये हवाएं भी गाने की तरह गुगुनाती हैं
में जमीं पर हु पर दिल आसमान में होता है
तेरी कहीं हुई हर बातें हमेशा याद आती हैं
तुम्हारा गाया हुआ गाना आज भी सुनाई देता है।

